चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली। सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक आवाज में बज रहे लाउड स्पीकरों को पुलिस ने अभियान चलाकर उतरवा दिया। एसपी के निर्देश पर सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। पुलिस ने कुल दस लाउडस्पीकर उतरवा दिए। एसपी के निर्देश पर सभी थानाध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में चक्रमण कर इसकी जाचं की और लाउडस्पीकर उतरवाया। साथ ही लोगों से अधिक आवाज में न बजाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...