पीलीभीत, मार्च 5 -- गांव मारपुर मरौरी में मामूली बिवाद को लेकर ग्रामीण को पीटकर घायल किये जाने के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मानपुर मरौरी निवासी राजकुमारी पत्नी पंकज कुमार ने एसपी को दिये शिकायती प्रार्थनापत्र में कहा कि गांव के रीतरात पुत्र केहरलाल, भजनलाल पुत्र मोहनलाल, महेश कुमार पुत्र भजनलाल सावित्री देवी पत्नी भजनलाल व देववती पत्नी महेश कुमार ने उसे व उसकी चार माह से गर्भवती पुत्री राजकुमारी को अपशब्द कहें व बंका से मारने दौडे। आरोप है कि सभी ने प्रार्थी वउसकी पुत्री को बुरी तरह लात घूसों से मारा पीटा। जिसमें वह व उसकी पुत्री को अन्दरुनी चोटे आयी है। पेट में लात लगने से प्रार्थी की पुत्री का दर्द से बुरा हाल है। उपरोक्त सभी प्रार्थी को थाने जाने पर जान ...