बिजनौर, अप्रैल 10 -- चांदपुर में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाने में सात के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज। क्षेत्र के गांव बाबरपुर निवासी विवाहिता ने बताया कि करीब सात साल पहले उसका निकाह अफजलगढ के गांव निवासी राशिद के साथ हुई थी। शादी में हैसियत से ज्यादा दहेज दिया गया था। ससुराल वाले दहेज में पांच लाख रुपये नकद की मांग करते रहे थे। दहेज के कारण ससुराल वाले प्रताड़ित व गाली गलौज मारपीट करते रहते थे। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। निकाह के चार साल बाद उसका पति सउदी अरब चला गया था। उसके पति ने सउदी से ही फोन करके तीन बार तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। ससुराल वालों ने तीनों बच्चों के साथ उसे घर से निकाल दिया है। वह अपने मायके भाईयों के घर पर थी। आरोपी गाड़ी से उसके मायके आए और जबरन घर के अंदर घुस गए। मांग पूरी करने को मना करने पर आरोपियों ने लात घुसों व लाठी...