पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी के ग्राम बरहा के संतोष कुमार पुत्र गंगाराम ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि आठ अप्रैल को सुबह साढ़े नौ बजे वह बाजार जा रहा था। रास्ते में गांव का ही हरिन्दर सिंह पुत्र सरवन सिंह ने उसको रोककर जान से मारने की धमकी दी। तीन घंटे बाद गांव के ही रमन व विट्टू उसकी दुकान के सामने खड़े होकर धमकी देने लगे। उसको मकान बेचकर जाने के लिए भी धमकाया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोप है कि रमन के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा भी पूर्व में दर्ज हुआ था। आरोपी पूर्व में भी उसके साथ मारपीट कर चुके हैं। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...