प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना के एक गांव की महिला ने एसपी से शिकायत की। आरोप है कि 16 जून की शाम अपने बच्चों के साथ दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोस के अयाज अली, शहीद, इमरान, नियाज अपने एक अन्य साथी के साथ आए और उसे पीटने लगे। जान बचाकर वह घर के अंदर गई तो अयाज व इमरान ने घर में घुसकर उसके गृहस्थी के सामानों में तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ अश्लीलता की और बच्चों को पीटा। घटना की शिकायत कराने के लिए थाने जा रहे चाचा को आरोपियों ने जमकर मारा पीटा और बाइक तोड़ दी थी। मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लीलापुर एसओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...