प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- सांगीपुर। सांगीपुर थाना के लखनपुरसूर निवासी राजकरन सरोज की बेटी अंजली सरोज ने एसपी से की शिकायत में कहा कि उसका विवाह 21 मई 2023 को अमेठी के गौरीगंज थाना अंतर्गत पहाड़गंज निवासी प्रकाश सरोज के साथ हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग करते हुए ससुर संतलाल पति प्रकाश उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के अनुसार 24 अप्रैल को उसके पति ने दहेज की मांग को लेकर पिटाई की और घर से भगा दिया। एसओ राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एसपीके निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...