प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 12 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के शेखनपुर में बीते 16 फरवरी को दोपहर में दलित महिला की जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से बांस बल्ली लगाकर कब्जा कर रहे थे। मना करने पर गांव के जाहिद व परिवार वालों को महिला को मारपीट कर घायल कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय थाने पर तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर डीएम के आदेश पर मेडिकल परीक्षण कराया गया, सोमवार को एसपी डॉ. अनिल कुमार से शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने कंधई पुलिस को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पीड़िता नीला देवी की तहरीर पर शेखनपुर निवासी जाहिद अली, जावेद अली कैफ़, बिट्टन के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच क्षेत्राधिकारी पट्टी कर रहे हैं।

हिंदी ह...