कौशाम्बी, फरवरी 2 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के सुभाष चंद्र बोस नगर मोहल्ला स्थित प्राइमरी स्कूल में 18 नवंबर 2024 की रात चोरी हुई थी। ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर खाद्यान, बर्तन, अनाज व पंखा आदि सामान उठा ले गए थे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने घटना की तहरीर तभी कोखराज पुलिस को दी थी। पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही थी। एसपी से शिकायत के बाद उनके आदेश पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर अब चोरी करने वालों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...