बस्ती, जून 17 -- बस्ती। सोनहा पुलिस ने एसपी के आदेश पर जमीन के विवाद में हुए मारपीट के मामले में आठ पर केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के परसा खुर्द बुजुर्ग यरफ दरियापुर जंगल के सोनहटिया टोला निवासी तुलसीराम का आरोप है 22 मई को जमीनी विवाद को लेकर गांव के रामअवतार, नीबर, धनीराम, लौटू्, ओमप्रकाश, विश्वनाथ, धर्मेन्द्र व बेचन ने गालीगलौज देते हुए घर का सामान तोड़कर लाठी डंडे से मारापीटा व जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया एसपी के आदेश पर आठ के खिलाफ केस दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...