प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाने के सगरा सुंदरपुर निवासी कल्पना सरोज पत्नी रोहित सरोज का कोठार मंगोलेपुर निवासी संतोष जायसवाल से जमीन का विवाद है। रंजिश को लेकर 17 अगस्त सुबह जब घर के लोग दरवाजे के सामने बैठे थे। उसी समय आरोपी संतोष जायसवाल, प्रिंस, मोहन, दिनेश अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। बीच-बचाव में आए सुषमा, रंगीला व रामधन आए तो उनके साथ भी मारपीट की। आरोपितों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता के मुताबिक मारपीट का वीडियो भी उसके पास मौजूद है। इसको लेकर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी की फटकार पर पुलिस ने मामले में चार नामजद व कुछ...