संतकबीरनगर, जून 27 -- संतकबीरनगर। एसपी संदीप कुमार मीना ने गुरुवार को पुलिस लाइंस सभागार कक्ष में मोहर्रम के मद्देनजर मातहतों संग बैठक की।एसपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर मानक के अनुसार लाउडस्पीकर / पीए सिस्टम की ध्वनि कर ली जाए। उसकी ध्वनि संबंधित धार्मिक स्थल के परिसर के बाहर न जाने पाए। त्योहारों में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। सभी तजियेदारों से अपील किया कि तजिया ले जाने की अधिकतम ऊंचाई 12 फीट तक निर्धारित है। जिसमें ताजिया ले जाने वाले ट्राली, ठेला अथवा व्यक्ति की ऊंचाई भी शामिल है। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मोहर्रम के दौरान बनाए जाने वाले ताजिया को कहां-कहां बनाया जा रहा है, वहां पर स्वंय निरीक्षण कर इसे सुनिश्चित कर लें कि ताजिया की ऊंचाई आदि मानक के अनुसार होनी चाहिए। अपील किया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की ग...