गिरडीह, नवम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसपी डॉ बिमल कुमार 12 नवंबर को पचंबा थाना का निरीक्षण करेंगे। एसपी का पचंबा थाना का यह निरीक्षण एक नियमित प्रशासनिक कार्य है। एसपी के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस व्यवस्था और काम-काज का जायजा लेना है। एसपी के निरीक्षण को लेकर पचंबा थाना में व्यापक तैयारियां की गई है। थाना के सभी तरह के दस्तावेज व पंजियों को अपडेट किया गया है। इसके अलावा साफ-सफाई भी की गई है। पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार की अगुवाई में निरीक्षण को लेकर थाना के पुलिस अधिकारी व कर्मी तैयारी में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...