रांची, अगस्त 14 -- रांची, संवाददाता। रांची सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 22 अगस्त से 4 सितंबर तक खेलगांव स्टेडियम में होगा। भर्ती के लिए केवल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। सेना भर्ती निदेशक कर्नल विकास भोला ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी तथा अभ्यर्थियों से अपील की कि वे किसी दलाल के बहकावे में न आएं। चयन केवल योग्यता और क्षमता के आधार पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...