कौशाम्बी, मई 1 -- कोखराज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी इलाके के ही युवक से तय की थी। 25 अप्रैल को तिलक चढ़ाया गया। इसके बाद 29 अप्रैल को बारात आई। बाकायदा बारातियों का स्वागत किया गया। भोजन आदि के बाद भोर में विवाह बैठने के समय लड़के की पुरानी प्रेमिका आ धमकी और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी तक पहुंचा। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने कन्या पक्ष पर ही समझौते का दबाव बनाया। नहीं मानने पर जेल भेजने की धमकी दी। विवाह नहीं होने पर कन्या के पिता खर्च हुए करीब पांच लाख रुपये की मांग की। बात नहीं बनी तो गुरुवार को कन्या पक्ष के लोगों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कोखराज इंस्पेक्टर को आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...