पीलीभीत, फरवरी 3 -- रणजीत स्टेडियम में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में एसपी एकादश ने डीएम एकादश को 97 रनों से हरा दिया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। टास प्रबंध निदेशक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी की मौजूदगी में होने के बाद कप्तान एकादशन के कप्तान अविनाश पांडेय की टीम ने 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोनू सिंह ने 41 गेंदों में 60 रन, इमरान ने 37 गेंदों में 68 रन और सौरभ ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए। डीएम-एकादश के श्रीनिवास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम 11 की टीम संघर्ष ही करती नजर आई। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। एसपी अविनाश पांडेय, प्रतीक दहिया और नदीम ने 2-2 विकेट झटके। बेनहर स्कूल की संस्थापक प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। सर्वश्रे...