बहराइच, सितम्बर 22 -- मिहींपुरवा। मिशन शक्ति पर कार्यक्रम एसपीबीपी इंटर कालेज में पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में हुई। सीओ हर्षिता तिवारी ने कहा कि किसी भी महिला को यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कानूनो की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया , घरेलू हिंसा अधिनियम,पाक्सो एक्ट, साइबर क्राइम, दहेज उत्पीड़न तथा अन्य महिला संबंधित अपराधों से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई। महिला थाना प्रभारी नानपारा कल्पना सिंह, एस आई ममता सिंह, एस आई काजल वर्मा जालिमनगर चौकी प्रभारी के के सिंह थाना मोतीपुर की मिशन शक्ति टीम थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...