भभुआ, सितम्बर 15 -- भभुआ। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने सोमवार को सीएस सभाकक्ष में जिले के मेडिकल अफसरों के साथ बैठक कर कई जरूरी निर्देश दिए। सीएस डॉ. विंदेश्वरी रजक, डीपीएम ऋषिकेष जायसवाल, एमएनई मधुसुदन सिंह सहित अस्पताल प्रभारी, उपाधीक्षक, बीएचएम को 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने, महिला व बाल विकास के उत्थान के लिए सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने पर बल दिया गया। स्वास्थ्य मेला में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जाएगी। एसपीओ मंगलवार को जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों की जांच करेंगे। डिप्टी एजी ऑफिसर ने की ऑडिट की जांच भभुआ। दिल्ली से कैमूर पहुंचे डिप्टी एजी ऑफिसर अजय कुमार झा ने स्वास्थ्य ...