कौशाम्बी, जनवरी 25 -- भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेंट, पुलिस एक्सपेरिएंटल लर्निंग (एसपीईएल) कार्यक्रम के तृतीय चरण का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह नोडल अधिकारी एसपीईएल के कुशल निर्देशन में हुआ। इस मौके पर उप निरीक्षक विंध्यवासिनी एवं भवंस मेहता डिग्री कॉलेज भरवारी के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा नामित महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मो. आदिल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को एसपीईएल के उद्देश्य, संरचना एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम थाना कोखराज पुलिस द्वारा संचालित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के संज्ञानात्मक कौशल व लोक कौशल में सुधार है। इससे विद्यार्थियों को इसका लाभ म...