मेरठ, सितम्बर 24 -- मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज में हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को 14 और 17 वर्षीय वर्ग के दो हॉकी मुकाबले खेले गए। कोच जोगिंदर सिंह ने बताया पहला सेमीफाइनल मुकाबला 14 वर्षीय वर्ग का सिवाया एलेवन टीम और स्टार ब्लू टीम के बीच खेला गया। स्टार ब्लू टीम ने सिवाया एलेवन टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। स्टार ब्लू टीम की ओर से दीपांशु, मयंक ने अपनी टीम के लिए गोल किए। 17 वर्षीय वर्ग का मुकाबला एसडी सदर टीम व सेवन स्टार टीम के बीच खेला गया। एसडी सदर टीम ने सेवन स्टार टीम को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एसडी सदर टीम की ओर से कार्तिक यादव, सक्षम शर्मा ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया, जबकि पराजित टीम की ओर से एकमात्र गोल वंश तोमर ने किया। फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, कौशल च...