मेरठ, मई 31 -- सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर खेली जा रही हॉकी चैंपियनशिप लीग में सेमीफाइनल मैच शुक्रवार एसडी ब्लू टीम और 7 स्टार टीम के बीच खेला गया। एसडी ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 7 स्टार टीम को 4-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। कोच जोगेंद्र सिंह ने बताया कि एसडी ब्लू टीम की ओर से मैच के 10 मिनट में अर्पित शर्मा, 15 मिनट में उदय भारद्वाज, 14वें मिनट में सक्षम गौतम, 32वें मिनट में आतिफ ने अपनी टीम के लिए गोल किया। 7 स्टार टीम की ओर से अनमोल चौहान और अमन ने अपनी टीम के लिए एक-एक गोल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...