भागलपुर, जुलाई 17 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता नगर परिषद सभागार में बुधवार को एसडीएम विकास कुमार व्यवसाइयों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि मेरी पहली प्रथमिकता है सुरक्षा। बैठक में उपस्थित नप सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि पीएचईडी के सहायक अभियंता और जेई को शौचालय की साफ-सफाई रखने, चापानल व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के अधिकारी को बिजली तार व्यवस्थित रखने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने को कहा गया। साथ ही व्यवसाइयों को माल वाहक वाहन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, से शुक्रवार तक रात के 11 बजे से दो बजे तक ले जाने की बात कही गई। इसके अलावे उन्होंने पार्किंग में रेट चार्ट लगाने। फोर्स ठहराव स्थल पर पानी, बिजली सुनिश्चित करने की बात कही। मौके पर बीडीओ संजीव कुमार, ...