बदायूं, जुलाई 12 -- एसडीबी पब्लिक स्कूल में भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शगुन, अग्रिमा, कंचन, कनिका, एलनाह, आस्था, तनिष्का, अनिमा, अपेक्षा, अनिष्का, लक्ष, तेजस्विनी, खुशी, काव्यांश एवं वंशिका समेत कई प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गंगा हाउस की तेजस्विनी ने प्रथम, अनिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गंगा हाउस के लक्ष्य व प्रहलाद हाउस के आशी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में संगीत विशेषज्ञ मनोज चौहान रहे। प्राचार्या मीनू बत्रा, उपप्राचार्या शारदा बवेजा, कविता व प्रिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...