दरभंगा, दिसम्बर 12 -- बेनीपुर। जीवन हॉस्पिटल बेनीपुर में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में एसडीपीओ बासुकीनाथ झा सहित 30 लोगों ने रक्तदान किया। एसडीपीओ के अलावा जीवन हॉस्पिटल बेनीपुर के निदेशक डॉ आरके झा, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राहुल सिंह, अनुमंडल अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ संजन संजू, सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। जीवन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आरके झा ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। इससे कई जीवन बचाएं जा सकते हैं तथा लोगों को काफी सहायता मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...