दरभंगा, दिसम्बर 8 -- घनश्यामपुर। बिरौल एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने रविवार को घनश्यामपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर की सफाई तथा कामकाज की व्यवस्था देखी। थाना कार्यालय, माल खाना एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जांच की। अभिलेखों का रखरखाव तथा अपराध नियंत्रण की व्यवस्था की जांच की। एसडीपीओ श्री तिवारी ने हत्या, लूट एवं एससी-एसटी से जुड़े लंबित मामलों की लम्बे समय तक समीक्षा की। मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, अशोक कुमार, सतीश कुमार, मिथिलेश सिंह, देव कुमार शर्मा आदि पुलिस अधिकारी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...