लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, हि.सं.। तेतरहट थाना का गुरुवार को एसडीपीओ शिवम कुमार ने औचक निरीक्षण किया। एसडीपीओ के अचानक पहुंचने से पदाधिकारियों में हड़कम मच गया। सभी अधिकारीयों से उन्होंने कांडों के निष्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को लगातार सघन वाहन जांच करने के निदेश भी दिए ताकि आपराधिक गतिविधियों पर विराम लग सके। खासकर अवैध बालू उठाव तथा परिवहन को लेकर कहा कि लगातार वाहन चिन्हित कर पकड़े जा रहे हैं। मामला दर्ज तथा जुर्माना की भी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति जप्त करने हेतु प्रतिवेदन बनाकर न्यायालय को समर्पित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...