गोपालगंज, दिसम्बर 9 -- सिधवलिया, एक संवाददाता सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 राजेश कुमार ने मंगलवार को जनता दरबार आयोजित कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। जनता दरबार में मांझा, बरौली, बैकुंठपुर, महम्मदपुर, सिधवलिया और माधोपुर ओपी क्षेत्र के बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, आपसी तनाव और स्थानीय स्तर पर उत्पन्न प्रशासनिक समस्याओं से जुड़ी थीं। फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए त्वरित समाधान की मांग की। एसडीपीओ राजेश कुमार ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारियों और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर मामले की जांच 24 घंटे के भीतर पूरी कर फोटो सहित रिपोर्ट एसडीपीओ कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश...