मधेपुरा, अगस्त 1 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। रेल परिक्षेत्र में फंदे से लटका शव मिलने के मामले में एसडीपीओ अविनाश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। मौके पर रेल आरपीएफ पोस्ट बनमनखी के इंस्पेक्टर विजय शंकर भी पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लेते पदाधिकारियों ने रेल परिक्षेत्र में घटना घटित होने के कारण जीआरपी थाना में केस दर्ज करने की बात कही। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि जीआरपी थाना को सूचना दिया गया है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...