हजारीबाग, जुलाई 14 -- चरही, प्रतिनिधि। बीते बारह जुलाई को डीजल चोरों को पकड़ने के दौरान चरही थाना के एक सिपाही रामकांत पांडेय की कंटेनर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना से चरही पुलिस टीम काफी आहत है। इसी के आलोक में रविवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विष्णुगढ़, राजदेव प्रसाद ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा जांच पड़ताल किया। दुर्घटना स्थल एवं घटना के हर पहलुओं कि बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, सहित चरही पुलिस मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...