सासाराम, सितम्बर 28 -- संझौली, एक संवाददाता। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साकेत कुमार ने शनिवार रात नौ बजे प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा कमेटियों के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कहा कि पंडालों के चारों ओर साफ-सफाई बनाए रखें। जिससे किसी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था न हो। उन्होंने पंडाल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी की सुविधा और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि हवन कुंड पूजा पंडाल के बाहर रखें, ताकि अग्नि दुर्घटना की कोई संभावना न रहे। साथ ही उन्होंने पूजा समितियों को अग्निशमन की व्यवस्था करने की सलाह भी दी। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, बीडीओ प्रभा कुमारी, संझ...