साहिबगंज, अप्रैल 13 -- कोटालपोखर, प्रतिनिधि। बरहरवा प्रखंड के अंतर्गत गुमानी- श्रीकुंड में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जिला कमेटी गठन को लेकर एक बैठक रविवार को हुई। बैठक में एसडीपीआई की जिला प्रतिनिधि परिषद (डीआरसी) ने अगले कार्यकाल 2025 से 2027 तक के लिए नई जिला कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया। बैठक की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हंजेला शेख के परिचयात्मक भाषण से हुई। उक्त बैठक में मौजूद एसडीपीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बैठक का उद्धघाटन किया तथा उन्होंने परिषद की चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया और फिर उनके निगरानी में चुनाव को सम्पन्न किया गया। उक्त चुनाव के माध्यम से साहिबगंज जिला अध्यक्ष के रूप में अब्दुल वदूद, उपाध्यक्ष अफजल अंसारी, महासचिव एडमिन मो. सउद आलम, संगठन महासचिव अब्दुस समद, सचिव तुहीना खातुन ए...