वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी पावर कारपोरेशन की ओर से अधिशासी अभियंताओं के प्रमोशन सूची जारी कर दी गई है। इसमें पूर्वांचल में एक दर्जन से अधिक एसडीओ की अधिशासी अभियंताओं के पद पर पदोन्नति हो गई है। वाराणसी जोन-प्रथम के लोहता उपकेंद्र के एसडीओ रवि आनंद, रोहनिया उपकेंद्र के एसडीओ वीरेंद्र यादव, हरहुआ उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ अभिजीत कुमार को अधिशासी अभियंता बनाया गया है। एमडी कार्यालय में तैनात निर्भय सिंह भी एक्सईएन हो गए हैं। वहीं, लोहता उपकेंद्र के खाली एसडीओ के पद पर भेलूपुर उपकेंद्र के एसडीओ नीरज बिंद की तैनाती की गई है। रोहनिया उपकेंद्र के एसडीओ पद पर पांडेयपुर उपकेंद्र के एसडीओ केके ओझा को भेजा गया है। उधर, उपकेंद्रों पर वर्तमान में तैनात एसडीओ को पोस्टिंग देना चर्चा का विषय बना है। चर्चा है कि तैनात किये गए कई ए...