फतेहपुर, अप्रैल 14 -- फतेहपुर, संवाददाता बिजली विभाग के प्रथम डिवीजन के तहत आने वाले बेरुइहार उपखंड के एसडीओ पर गलत बिल रिवाइज करने के साथ गलत ढंग से कनेक्शन किए जाने का आरोप लगाते हुए चेयरमैन से शिकायत की गई है। जबकि इससे पूर्व एसडीओ द्वारा जेई शांतीनगर पर आरोप मढ़े गए थे। जिसकी जांच संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है। मानव लोक अधिकार संस्थान के रमेश सिंह कछवाह ने चेयरमैन को भेजे जाने वाले शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि लखनऊ रोड पर एक चार किलो वाट के कामर्शियल कनेक्शन का जेई शांतीनगर द्वारा 75,570 रुपये का स्टीमेट बनाया गया था। जिसमें महज 2388 रुपये जमा करवाकर एसडीओ ने राजस्व की हानि की है। जहां सरकारी ट्रांसफार्मर लगवाकर दूसरे स्थान से गलत तरीके से आपूर्ति सुचारू करवा दी गई। बताया कि प्रयागराज के एक शीर्ष अफसर की मिलीभगत से एसडीओ द्वारा ...