कोडरमा, अप्रैल 10 -- सतगावां। स्थानीय अखिलेश्वर पांडे संस्कृत प्राइमरी सह मिडिल स्कूल नन्दूडीह का एसडीओ रिया सिंह ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल का सुचारू रूप से संचालन करने का सुनिश्चित कने का निर्देश दिया। एसडीओ के निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन समिति के गठन को लेकर था, जिसमें कुल पांच सदस्य हैं। पहला स्थानीय विधायक,दूसरा परिषद प्रतिनिधि, तृतीय स्कूल का हेडमास्टर,चौथा एसडीओ और पांचवां डीइओ हैं। डीइओ ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद को प्राधिकृत किया गया था। बैठक में प्रबंधन समिति का गठन किया गया। मौके पर स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर विनोद कुमार पांडेय, सहायक शिक्षक अविनाश कुमार सिंह,सहयोगी शिक्षक,ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...