बिहारशरीफ, मार्च 12 -- एसडीओ ने सुनी 12 लोगों की समस्याएं फोटो 12हिलसा02-जनता दरबार मे लोगों की समस्या को सुनते एसडीओ प्रवीण कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। अनुमंण्डल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में एसडीओ प्रवीण कुमार ने 12 लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभाग के पदाधिकारियों को निष्पादन करने निर्देश दिया। जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन विवाद के मामले आये। इस्लामपुर थाना क्षेत्र के दीना बिगहा के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी जमीन पर विपक्षी द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। हिलसा थाना क्षेत्र के दाहा बिगहा की लालती देवी ने बताया कि विपक्षी द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के विशुनपुर के अखिलेश कुमार ने बताया कि उनकी जमीन मापी के उपरांत विपक्ष द्वारा मारपीट कर मापी का कार्य अवरुद्ध कर दिया ...