हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरही, प्रतिनिधि। एसडीओ जोहन टुडु और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बरही चौक का निरीक्षण किया। बरही चौक समेत चारों मुख्य मार्गों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उनके साथ बीडीओ जयपाल महतो, सीओ अमित किस्कू, थानाप्रभारी आभाष कुमार व पुलिस अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार भी मौजूद थे। एसडीओ और एसडीपीओ ने मुहर्रम जुलूस के निर्धारित मार्ग व व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों को साफ-सफाई, रोशनी और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लोगों से मुहर्रम पर्व पर शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...