गुमला, जून 27 -- गुमला। एसडीओ राजीव नीरज ने गुरुवार को सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी की व्यवस्था सुदृढ़ करने, रसोई व परिसर की सफाई, तथा पोस्टमार्टम हाउस मार्ग से कचरा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल को संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए नगर परिषद को नियमित सफाई सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया। निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...