साहिबगंज, अप्रैल 11 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अमर शहीद सिद्धू-कान्हू की जयंती पर शुक्रवार को शहर के अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के सामने स्थापित उनकी मूर्ति पर एसडीओ सदानंद महतो, नगर प्रशासक स्मिता किरण आदि अन्य पदाधिकारी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सिदा-कान्हू आदि शहीदों ने आदिवासी और गैर-आदिवासियों को अंग्रेज़ों और महाजनों के अत्याचार से आज़ाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी। मौके पर दशरथ हालदार, विधु हालदार दिनेश मंडल, मो फैयाज, जंग बहादुर यादव,राजेश चौधरी आदि अन्य नपं कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...