बोकारो, सितम्बर 28 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने शनिवार को नावाडीह प्रखंड की लौह नगरी भेंडरा पंचायत में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि मध्य विद्यालय भेंडरा तक जाने का रास्ता को लेकर कई माह से विवाद था। इस पर एसडीओ ने कहा कि जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा। एसडीओ इसके अलावा भेंडरा में चल रहे बीज भंडार का निरीक्षण किया और कई गड़बड़ियां पाई गई। सभी दुकानदारों को पहली बार कड़ी हिदायत देकर सुधार लाने की बात कही। कहा कि अपना काम ईमानदारी से करें, गड़बड़ी या लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगा। आगे से पुन: इस तरह की शिकायत आई तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम, सीआई लक्ष्मण मुंडा, अमीन चेतललाल महतो आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...