सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी। अनुमंडल पदाधिकारी ललित राही, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, बीडीओ नेहा कुमारी व सीओ अशोक कुमार ने गुरूवार को इंटर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक को सही रूप से भयमुक्त व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र पर छात्राओं के लिए परीक्षा भवन के अंदर भरपूर रौशनी की व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही परीक्षा केंद्र पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बेंच-डेस्क आदि की उपलब्धता की जानकारी लिया। साथ ही वीक्षकों को ससमय केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया। केंद्राधीक्षक डॉ. सनत कुमार को गेट के निकट ही जांच के लिए केविन बनाने के निर्देश दिया। जिससे छात्राओं को जांच कर परीक्षा भवन में भेजने में आसानी हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...