बेगुसराय, मई 31 -- बलिया, एक संवाददाता। बलिया के नये एसडीओ सुश्री तरनिजा के द्वारा शुक्रवार को सनहा गोरगामा बांध का बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ के साथ मौजूद सीओ रवि कुमार एवं जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता अखिलेश कुमार के द्वारा सनहा गोरगमा बांध के कौवाकोल ढाला से लेकर चेचियाही ढाला तक बांध का बारीकी से निरीक्षण किया। सीओ रवि कुमार ने बताया कि बांध पर कई जगहों पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया है। इसमें पहाड़पुर पंचायत के तुलसी टोल गांव मुख्य रूप से शामिल है। जबकि कई जगहों पर रेन कट भी देखा गया है। उन्होंने बताया कि एसडीओ के द्वारा जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता को रेनकट व चूहे, शाही के द्वारा किये गये सुराग वाले स्थान को भरने के साथ बांध के दोनों तरफ घास एवं जंगल की सफाई कर नुकसान वाले स्थान को ठीक करने...