बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बखरी, निज संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चकहमीद का शनिवार को एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा एवं पठन-पाठन गतिविधियों की समीक्षा की। एसडीओ ने विद्यालय प्रबंधन को छात्राओं के आवासन, स्वास्थ्य एवं पढ़ाई के अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को आवासीय सुविधा के साथ बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसकी व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एक कमरे का भवन जर्जर मिला, जिसकी स्थिति सुधारने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद एसडीओ ने चकहमीद मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया। कक्षाओं में जाकर छात्र-छात्राओं से बा...