पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर। हुसैनाबाद के एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने सोमवार की रात में तकिया सबानो गांव स्थित कररबार नदी के पास छापा मारकर करीब 100 ट्रैक्टर डंप अवैध बालू जब्त किया। रात में बालू की अवैध ढुलाई की तैयारी चल रही थी। मौके पर एसडीओ ने अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार और थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी को बुलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीओ ने चेतावनी दी कि अवैध बालू कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...