बक्सर, जुलाई 2 -- खुशी नया भोजपुर गांव में पक्का रोड नहीं होने से एक सप्ताह से चल रहा था धरना जेसीबी से रोड बनाने का काम शुरू होने पर खत्म किया गया आमरण अनशन फोटो संख्या-10, कैप्सन- बुधवार को नया भोजपुर में रोड निर्माण कार्य शुरू होने पर अनशन तोड़ खुशी मनाते ग्रामीण। डुमरांव, निज संवाददाता। 26 जून से नया भोजपुर चौक पर शिविर लगाकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। काम शुरू नहीं होने पर धरना आमरण अनशन में तब्दील हो गया। नया भोजपुर के भाजपा नेता धनंजय पाण्डेय 28 जून से आमरण अनशन पर बैठ गए। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने शुरूआती दौर में एक सप्ताह में काम शुरू कराने का आश्वासन दिया था। अब जेसीबी से जमीन समतलीकरण का काम शुरू हुआ। लेकिन, प्रदर्शनकारी रोड निर्माण मैटेरियल गिराने के बाद ही अनशन तोड़ने की जिद पर अड़े रहे गए। अनशन पर बैठे भ...