जामताड़ा, जून 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद के निर्देश पर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने सीओ के साथ विभिन्न बालू घाटों एवं बालू भंडारण स्थल का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी, फतेहपुर के साथ हाथधरा ग्रेड-वन बालू घाट का स्थल निरीक्षण किया गया। वहीं संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम प्रधान को एनजीटी प्रभावी अवधि में नियमित रूप से बालू घाट का समय-समय पर निरीक्षण का निर्देश दिया। कहा कि यदि किसी प्रकार का अवैध बालु उत्खनन एवं परिवहन का मामला संज्ञान प्रकाश में आता है, तो अविलंब अपने स्तर से रोकयाम नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित थाना को देना सुनिश्चित करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि एनजीटी ...