लातेहार, मई 15 -- चंदवा प्रतिनिधि। लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, जेनरल वार्ड, ओपीडी, कुपोषण वार्ड आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलिमा कुमारी, चिकित्सक मनोज कुमार से सीएचसी में मरीज को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। एसडीओ ने कहा कि सीएचसी के सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने एवं कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की हिदायत दी। निरीक्षण के क्रम में सीएचसी प्रभारी ने एसडीओ से एक्स-रे रूम में प्रिंटर मशीन उपलब्ध कराने एवं आयुष्मान कक्ष में व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की। निरीक्षण के दौरान सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद एवं कई स्वास...