रामगढ़, सितम्बर 6 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने शनिवार को गोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने पंचायतों में चल रही केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं के अभिलेखों की जांच की। उन्होंने योजनाओं के अभिलेख पंजी, अधूरे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, पीएम आवास, अबूवा आवास योजना, नल जल योजना की अद्यतन रिपोर्ट की समीक्षा की गई। उन्होंने बीडीओ डॉ सुधा वर्मा को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं को तय समय में पूरा कर उसके अभिलेखों को जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को सही समय पर कार्यालय में आने और विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...