गढ़वा, अगस्त 29 -- मझिआंव। गढ़वा-मझिआंव रोड स्थित बकोईया में मेसर्स राज लक्ष्मी फ्यूल पेट्रोल पंप का उद्घाटन सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय, राधाकृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को किया। उससे पहले राधाकृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास ने पूजा अर्चना कराया। मौके पर एसडीओ के अलावा जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव सहित अन्य को गुलदस्ता भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंप संचालक मारुति नंदन सोनी, हरिशंकर सोनी, अनिल साव, भगवान दत्त तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, बबलू पाठक, पिंकु सोनी, अवधेश सोनी, प्रसाद साव, बलराम मेहता, मनोज पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...