समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- समस्तीपुर। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय समस्तीपुर में तीन दिनों से जारी अनशन शुक्रवार को एसडीओ ने समाप्त करवाया। एसडीओ दिलीप कुमार ने अनशनकारियो ंसे वार्ता कर उन्हे समझाया और उनकी मांगो पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। अनशनकारियों की प्रमुख मांग थी कि सीलिगं से प्राप्त भूमि के पर्चाधारियों को उनकी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई जाए। प्रशासन ने इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अनशनरियों ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...