औरंगाबाद, जुलाई 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या 12 छत्तर दरवाजा निवासी महेंद्र प्रसाद द्वारा भूमि विवाद मामले में शुरू किया गया अनशन एसडीओ अमित राजन के हस्तक्षेप के बाद बुधवार को समाप्त हो गया। महेंद्र प्रसाद अपनी पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र अजय कुमार और मित्र मुन्ना मेहता के साथ मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनशन पर बैठे थे। उनका आरोप है कि उन्हें न्यायालय के आदेश के बाद भी दखल कब्जा नहीं मिल पा रहा और पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। महेंद्र प्रसाद का कहना है कि नगर परिषद से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने वालों के विरुद्ध थाना प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रहा। उन्होंने इस बाबत एसडीओ को ज्ञापन भी सौंपा था। एसडीओ ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि शनिवार को जनता दरबार में इस मामले की सुनव...