बगहा, नवम्बर 30 -- बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंत विहार से विद्युत विभाग के एसडीओ सुनील रंजन के आवास से अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात स्कॉर्पियो की चोरी कर ली है। वे पूर्वी चंपारण के रक्सौल में विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत है। सुनील कुमार ने मुफस्सिल थाना में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है।मुफस्सिल थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि सुनील रंजन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दिए आवेदन मे एसडीओ ने बताया कि उनकी स्कॉर्पियो बसंत विहार स्थित उनके आवास के सामने खाली जमीन पर खड़ी थी। वहां चार-पांच अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी।अगले दिन सुबह देखा तो उनकी गाड़ी नहीं थी।उन्होंने बताया कि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। चोर एक गाड़ी से आए थे। उनमें से एक चोर उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया। चोरी की जानक...